हरिद्वार, मई 30 -- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान पर कहर बरपाया। पाकिस्तान को उसकी हरकत का माकूल जवाब दिया गया। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। प्रेस क्लब में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह में मुख्य वक्ता पद्मभूषण वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मीडिया की भूमिका को सकारात्मक बताया। कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में पराक्रमी भारत की छवि बनाई है और पाकिस्तान को माकूल जवाब देकर दुनिया में उसके दोगले चरित्र को उजागर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...