लातेहार, मई 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाईयों ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाला। यात्रा शहर के बाजारटांड़ से निकाली गई ,जो मेन रोड़ होते हुए समाहरणालय तक गई। यात्रा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सांसद कालीचरण सिंह मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को पूरे विश्व में दिखाया है। जिस प्रकार पाकिस्तान के पालित आतंकवादियों ने पहलगाम में पिछले 22 अप्रैल को निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा, उसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर चला कर पूरा किया। आपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत का एहसास करा दिया है। उन्होने आगे कहा कि ...