देहरादून | विनोद मुसान, मई 29 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के महारथी इन दिनों फील्ड में लगातार सक्रिय हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर पर भी प्रदेशभर में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि अकसर गुटबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले पार्टी के दिग्गज नेता इन दिनों एकजुट दिखाई दे रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो मिशन 2027 की तैयारियों को लेकर पार्टी हाईकमान के स्तर से इसके लिए विशेषतौर पर निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने बीते कुछ दिनों से संगठनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को धार दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पार्टी ने सत्ताधारी दल भाजपा से पहले राजधानी में जय हिंद तिरंगा यात्रा निकालकर लीड ली थी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब पार्टी एक जून को हल्...