बदायूं, अक्टूबर 16 -- बदायूं। उज्जवला योजना के सब्सडी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को सब्सिडी दी जा रही है। चार करोड़ 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य आवास योजनाओं के द्वारा पक्के मकान दिए गए। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। प्रधानमंत्री ने बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वालों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सबक सिखा दिया कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या होती है। बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद के तीन लाख 77 हजार दो लाभार्थियों को 21 करोड़ 09 लाख 62 हजार 779 रुपये की सब्सिडी का लाभ मिला व 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सब्सिडी के चेक...