हापुड़, जून 17 -- केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 11 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भादपाईयों द्वारा सोमवार को मोहल्ला आर्य नगर में विकसित भारत संकल्प सभा आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शक्ति केंद्र संख्या -21 मोहल्ला आर्य नगर में आयोजित मोहल्ला चौपाल में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मूलचंद त्यागी एवं पूर्व सभासद योगेन्द्र पंडित ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनीं है। तब से विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचा है। सरकार ने गरीब कल्याण के लिए आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, हर घर जल, राशन वितरण, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं चलाई, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा हैं। कार्यक्रम संयोजक अमित त्यागी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में जिस प्रकार पाक...