मेरठ, जून 8 -- मेरठ। केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दुनिया का सबसे सफल ऑपरेशन रहा है। इस ऑपरेशन को लेकर दुनिया के सारे देश आश्चर्यचकित हैं। विदेश में भी लोग जानना चाहते हैं कि सिंदूर क्या है। शनिवार को केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल मेरठ के नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान कवियों के बीच वे खुद भी उत्साहित हो गए। ऑपरेशन सिंदूर पर कविता सुनाकर कानून मंत्री ने खूब तालियां बटोरी। उन्होंने कहा कि वे लंदन में इस सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल के साथ गए थे। वहां से लौटकर वे सीधे मेरठ आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसा ऑपरेशन रहा, जिसमें आतंकियों के ठिकानो...