बागपत, मई 8 -- भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए मंगलवार रात पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा की यह सेना की तरफ से सही समय पर उठाया गया उचित कदम है। ऐसे हालत में देश का किसान भी सेना का साथ देने को बॉर्डर पर लड़ने को तैयार है। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को कासिमपुर खेडी गांव में किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह की शोक सभा में भाग लेने आए थे। यहा पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जो घूमने गए पर्यटकों पर जो क्रूरता दिखाई है इसका करारा जवाब भारतीय सेना दिया है। यह बहुत जरूरी और बहुत पहले कदम उठाया जाना चाहिए था। इसमें सरकार ने थोड़ी देर कर दी फिर भी यह बहुत सही कदम है। उन्हो...