नई दिल्ली, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शुक्रवार को यूपी पहुंचे तो पाकिस्तान को कई बार ललकारा। सेना के शौर्य की चर्चा करते हुए सैल्यूट किया। कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पाकिस्तान को हड़काते हुए कहा कि मैं फिर कहना चाहता हूं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था। वह किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले में मरने वाले शुभम द्विवेदी के माता-पिता और पत्नी एशान्या का कष्ट और आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहन...