अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। देश की सुरक्षा में वीर सैनानियों का अमूल्य योगदान रहता है। इन सैनानियों के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित पीएसी में शौर्य वन की स्थापना की गई है। फल और छायादार पौधों को लगाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने अदम्य साहस दिखा कर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। सेना के इस साहस को सम्मान देने के लिए सरकार ने शौर्य वन की स्थापना के निर्देश दिए थे। इसके तहत वन विभाग ने 43 पीएसी वाहिनी में 2 हजार पौधों का रोपण किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित शौर्य वन की स्थापना के तहत पीएसी में आम, आंवला, नींबू, गुल मोहर, नीम व सहजन के पौधे लगाए गए हैं। सहजन का पेड़ औषधि गुणों से भरपूर होता है। पौधों की नियमित निगरानी की जा रही है। पीएसी जवान उनकी देख...