प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। हरिहर गंगा आरती समिति अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में समिति की ओर से आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव के अंतर्गत तीन जून को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। त्रिवेणी बांध के नीचे स्थित रामघाट पर गंगा आरती के बाद होने वाले सम्मेलन में समीर शुक्ल, नजर पांडेय, उत्कर्ष उत्तम, डॉ. पीयूष मिश्र, लवलेश यदुवंशी व अमित जौनपुरी सहित एक दर्जन हास्य व वीर रस के कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। सम्मेलन के संयोजक शैलेंद्र मधुर ने बताया कि सम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...