सासाराम, मई 10 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जिला में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। डीएम ने विकट परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया। जिसमें कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, सासाराम- डिहरी को समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का त्वरित अनुपालन करने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार सिविल सर्जन को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा को सुदृढ रखने के की बात कही गई। अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एडीएम सुबोध कुमार, नगर आयुक्त विकास कुमार, एसडीएम सासाराम आश...