गोपालगंज, मई 18 -- कक्षा 6 से 12 तक के कुल 1107 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में भाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को रेलवे के मंडल अधिकारियों ने किया सम्मानित थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा एवं अन्य विद्यालयों में रेलवे द्वारा 'मेरा अमृत स्टेशन तथा 'ऑपरेशन सिंदूर - वीरता की मिसाल विषय पर भाषण, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 1107 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को रेलवे के मंडल अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेलवे के कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कार्मिक निरीक्षक शार्दूल विक्रम सिंह, सत्यप्रकाश, शिवेंद्र सिंह, ...