रुडकी, जून 1 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। गुड़ मंडी मंगलौर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा देर शाम को जैन स्तंभ पर पहुंचकर संपन्न हुई। रविवार की शाम को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान के लिए मंगलौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार संपन्न देश के ऊपर ऐसी कार्रवाई की गई। भारतीय वायु सेना के कार्रवाई से पाकिस्तान के लगभग प्रत्येक शहर के आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस को ध्वस्त किया गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाईलों ने पाकिस्तान के चीन, तुर्की अन्य देश के हथियारों को निष्प्रभावी और नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...