गुमला, मई 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सिसई प्रखंड के आश्रम आवासीय विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने एक अनोखी पहल कर देशवासियों का दिल जीत लिया। बुधवार को विद्यालय परिसर में छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करते हुए भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (पीओके) में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकियों को ढेर कर दिया। इस निर्णायक कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। विद्यालय के छात्रों ने कहा कि यह बदला हमारे निर्दोष नागरिकों की शहादत का जवाब है। पीएम मोदी ने जो साहस दिखाया उससे पाकिस्तान को उसकी औकात समझ में आ गई होगी। छात्रों ...