उन्नाव, मई 9 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्थानीय प्रशासन एलर्ट है। आपात स्थिति में बांगरमऊ क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी का प्रयोग हो सकता है। जिसको लेकर बेहटामुजावर और बांगरमऊ के पुलिस अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी को किसी भी आपात स्थिति में उपयोग की जा सकती है। 3.5 किमी लंबी इस हवाई पट्टी पर आसानी से फाइटर प्लेन और मालवाहक विमान उतर सकते है। वायु सेना की ओर से दो बार हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग कराई जा चुकी है। हालांकि वायु सेना के अभ्यास के बाद हवाई पट्टी पर बोल्डर रखकर डिवाइडर बना दिया जाता है और यातायात शुरू रहता है। पिछले वर्ष वायु सेना द्वारा किए गए शक्ति अभियान के तहत हवाई पट्टी पर अभ्यास ...