मुंगेर, मई 10 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन भी रेल जिला जमालपुर क्षेत्र में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस-पदाधिकारी और जवान हाई अलर्ट पर है। शाम ढलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजीव नयन और जीआरपी के एसएचओ स्वराज कुमार की संयुक्त अगुवाई में जवानों की टुकड़ी के साथ जमालपुर स्टेशन पर विशेष सर्च अभियान चलाया। जवानों की टीम ने डॉग स्क्वायर्ड और मेटल डिटेक्टर्स लेकर जहां स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन और चार, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, वाहन स्टैंड पर विशेष जांच की। तथा कई संदिग्ध यात्रियों से गहन पूछताछ कर हिरसात में लिया गया। इसके अलावा जमालपुर की जमालपुर यार्ड परिसर, कोचिंग डिपो परिसर, जमालपुर भागलपुर और जमालपुर किऊल रेलखंडों...