पटना, मई 29 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भाजपा के लोगों द्वारा भुनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग इसे अपनी निजी उपलब्धि बता कर चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेना के शौर्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी धन का दुरुपयोग कर पटना में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...