नई दिल्ली, मई 7 -- बीते महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है। इस कार्रवाई से बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार भरभरा कर गिर गए तो भारत के शेयर बाजार गुलजार थे। सप्ताह के तीसरे दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 34.80 अंक चढ़कर 24,414.40 अंक पर ठहरा। कहने का मतलब है कि बाजार में बेचने वाले से ज्यादा खरीदने वाले निवेशक थे। इसके उलट पाकिस्तानी शेयर बाजार के कराची इंडेक्स 100, करीब पांच फीसदी से ज्यादा या 6000 अंक तक टूट गए। अगर पिछले पैटर्न को देखें तो जब-जब पाकिस्तान और भारत में तनाव का माहौल रहा है, इसकी बड़ी कीमत कराची इंडेक्स को...