नई दिल्ली, जून 7 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' के एक महीने बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने लगे हैं। सांबा जिले के निवासियों ने भारतीय सेना पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि अब शांति है। लोग अपने काम पर लौट आए हैं। सीमा से 2 किलोमीटर दूर रहने वाले एक निवासी ने बताया कि पहले ड्रोन हमलों और गोलीबारी के कारण भारी नुकसान हुआ था, लेकिन अब स्थिति शांत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सीमा बटालियनों की घोषणा की है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। निवासियों ने मांग रखी कि भविष्य में बंकरों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने चीन को भी दे दिया संदेश? थरूर ने बताई अंदर की बात यह भी पढ़ें- US में पूछा गया- भारत ने क्यों रखा ऑपरेशन सिंदूर नाम? थरूर ने दिया शानदार जवाब स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना और बीएसएफ की ज...