देवघर, जून 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। झौंसागढ़ी अवस्थित गौशाला योग कक्षा में शनिवार को पतंजलि परिवार देवघर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के साक्षी फौजी विनीत केसरी को गौशाला के उपाध्यक्ष विनोद सुल्तानिया एवं पतंजलि परिवार के सदस्यों द्वारा फौजी को शॉल ओढ़ाकर एवं पतंजलि का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर सम्मानित होने वाले फौजी विनीत केसरी ने पतंजलि परिवार के प्रति अभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश ला दिया। वहीं भारत स्वाभिमान पतंजलि के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने कहा कि देवघर वासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि पतंजलि परिवार से जुड़े जवान ऑपरेशन सिंदूर की लड़ाई में आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी ...