मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और इसमें शामिल वीर सैनिकों के सम्मान में आगामी 14 अगस्त को भाजपा द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरूण सिंह शामिल होंगे। पूर्व विधायक उमेश मलिक की अगुवाई में यह यात्रा कस्बा शाहपुर से शुरू होकर कस्बा बुढ़ाना के तिरंगा चौक पर समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य सैनिकों के शौर्य को सलाम करना और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना है। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कस्बे के डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तिरंगा यात्रा की रणनीति तय की। बैठक में हिमांशु संगल, मुकेश शर्मा, पुनीत पंवार, मोनू आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...