नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय रेलवे भी मना रहा है। सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के सम्मान में देशभर के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे के रंग में रंगा गया है। स्टेशनों के उद्धघोषणा सिस्टम में देशभक्ति गीत बजाकर सेना के प्रति आभार भी जताया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर रोशनी की गई है। तिरंगे की रोशनी में नहाए रेलवे परिसरों में देशभक्ति गीतों को सुनाया जा रहा है। इसने रेल यात्रियों में राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। भारतीय रेलवे तिरंगा यात्रा के साथ तमाम स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ऑपरेशन सिंदूर की सफ...