रांची, मई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ, झारखंड (सीयूजे) में गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से निकलकर मुख्य सड़क तक गई। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और भारत माता का जयघोष किया। यह आयोजन भारतीय सेना की वीरता और दृढ़ निश्चय को सम्मानित करने के लिए किया गया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे नागरिकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। छात्रों ने कहा कि हम भारतीय सेना, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सभी वीर सैनिकों को दिल से धन्यवाद देते हैं। उनका साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति ...