महाराजगंज, मई 19 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौतनवा कस्बे में सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। भारत माता के जयकारों से पूरा कस्बा भक्ति मय हो उठा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने वह कर दिखाया है, जिससे दुश्मन दोबारा देश पर बुरी नजर डालने की हिमाकत न कर सके। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेना का जज्बा इस कदर बुलंद है कि पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान नर बहादुर राना, अमित जायसवाल, तुल बहादुर थापा, डमर बहादुर, संतोष जायसवाल, सुरेश गुप्ता, नरेश, अजय राना, ऋषिराम थापा, राजा सिंह, चेतन चौहान, सीताराम अग्रहरि, शत्...