बोकारो, मई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित जय हिन्द तिरंगा सम्मान यात्रा बोकारो सेक्टर 4 बीएसएनएल कार्यालय के निकट से सिटी सेंटर होते हुए गांधी चौक तक निकाला । उक्त कार्यक्रम देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन और सैन्य बलो का मनोबल बढ़ाने के लिए जय हिन्द तिरंगा यात्रा निकाली गईं। मौक़े वरीय कांग्रेस नेताओं ने कहा भारतीय सेवा के कार्रवाई से देशवासियों के बीच उत्साह का माहौल है। भारतीय सेना ने पूरे विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा किया है। पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को जिस तरह ध्वस्त किया है वह अनुकरणीय है।आतंकवाद को सहारा देने वाले देश या व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के ह...