सिमडेगा, मई 20 -- केरसई, प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम और पाकिस्तान आतंकवादी कैंपों के विध्वंस होने पर भाजपा ने केरसई प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाला। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मानकीलाल ने कहा कि ये तिरंगा यात्रा केवल विजय का उत्सव नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत और स्पष्ठ संदेश भी था कि अब ये प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत है। मौके पर भाजपा के सुरेश प्रसाद, बुलेश्वर प्रसाद, कैलाश मेहर, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, गौतम कुमार, प्रभु दयाल प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुभाष अहीर, चुनू मेहर, जागेश्वर उजरी, शंकर प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...