चाईबासा, मई 21 -- नोवामुंडी, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर सेना के सम्मान में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नोवामुंडी के नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला। यह तिरंगा यात्रा नोवामुंडी भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप होते हुए मुख्य चौक से वापस पार्टी कार्यालय तक पहुंची। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारे लगाए गए। मौके पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे देश के सेना के जवानों ने साहस और निडरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित किया है। मौके पर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चन्द्र मोहन गोप, विनीत कुमार गोप, राज कुमार सिंह,नीलेश ठक्कर, राणा बोस,...