चाईबासा, मई 20 -- जगन्नाथपुर।ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर सेना के सम्मान में पूर्व सांसद गीता कोड़ा अपने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जगन्नाथपुर के नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा जगन्नाथपुर भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य चौक तक पहुंची। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और सेना के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा और सेना के पराक्रम का प्रतीक है। हमारे देश के सेना के जवान बड़े ही निडरता के साथ चुनौतियों से सामना करते है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के जवानों के साहस और बुद्धि को सलाम। इस तिरंगा यात्रा में मौके पर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान ...