नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम बयान जारी कर सफाई दी। मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी। इसका अर्थ यह है कि आतंकी शिविरों पर भारत की कार्रवाई के बाद पाक को भारत की कार्रवाई से अवगत कराते हुए आगे के लिए चेताया गया था। इससे पूर्व राहुल गांधी ने शनिवार सुबह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का एक वीडियो 'एक्स पर साझा किया था। उन्होंने दावा किया था कि विदेश मंत्री कह रहे हैं कि हवाई हमले की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह बात स्वीकार की है। यह एक अपराध है। इसके...