बक्सर, जून 8 -- बक्सर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जख्मी और इलाज के दौरान शहीद हुए सुनील यादव के अंतिम संस्कार में जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय के नेतृत्व में चौसा के नरबतपुर में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। डॉ.पांडेय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर के लाल ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया है। उनकी कुर्बानी देश को मजबूत एवं सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ.प्रमोद ओझा ने कहा कि सुनील यादव भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमें उनकी शहादत पर गर्व है। इस मौके पर त्रिलोकीनाथ मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित उपाध्याय, भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, त्रियोगी नारायण मिश्रा, वीरेंद्र राम, संजय दुबे, कुमकुम देवी, रूनी देवी, जयराम राम, अभय मि...