सुल्तानपुर, मई 13 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल जलाकर किया नमन शहर के तिकोनिया पार्क स्थित आजाद पार्क में एकत्र हुए थे कार्यकर्ता सुलतानपुर। शहर के तिकोनिया पार्क स्थित आजाद पार्क के सामने सोमवार की शाम जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों के अमर रहने के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी कैंडल जलाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहाकि देश को अपने वीर सैनिकों पर नाज है। सरहद से लेकर अन्य स्थानों पर भी पहुंचकर ये सैनिक देश की रक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिक सचिन यादव, सूरज सिंह, अमित चौधरी,द...