प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के वीरता और त्याग का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर एक बार फिर चर्चा में आया। इसी अभियान के नायक रहे अखिलेश सिंह( प्लाटून कमांडर, राजपूताना राइफल्स) का में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के राजापुर स्थित सरकारी आवास पर हुआ, जहां अखिलेश सिंह को उनकी पत्नी और परिवार समेत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई चुनौतियों और भारतीय सेना के साहसिक अभियानों की दास्तान सुनाई। कमांडर सिंह ने बताया कि किस तरह कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संसाधनों की कमी के बावजूद भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के लिए सबसे बड़...