नई दिल्ली, मई 19 -- भारत जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की शुरुआत की, तब आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी के माता-पिता POK में ही थे। यह खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के ऑल-राउंडर मोईन अली जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। अली ने कहा कि उनके माता-पिता जहां थे वहां से करीब 1 घंटे की दूरी पर भारत निशाना बना रहा था। 'बर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट में केकेआर के इस स्टार ने बताया, 'उस समय मेरे माता-पिता पाकिस्तान के (अवैध कब्जे वाले) कश्मीर (POK) में थे...जहां स्ट्राइक की गई, वहां से संभवतः एक घंटे की दूरी पर। शायद उससे थोड़ा सा ज्यादा। वह चिंता बढ़ाने वाला क्षण था और वे किसी तरह उसी दिन फ्लाइट पकड़कर निकल लिए। मैं खुश था कि वे बाहर निकल गए लेकिन यह क्रेजी था।' 2...