हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। लोहरियसाल तल्ला में शनिवार को नैनीताल सैनिक परिषद की बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से देने और भारतीय जवानों की बहादुरी की तारीफ की गई। सेनि.कैप्टन जिलाध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि सेनि.कर्नल सुरेश चंद्र जोशी ने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। यहां उपस्थित पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शर्मा ने पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर में बीर रस की कविता गाकर जोश भर दिया। मुख्य वक्ता कै.सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुंदर सिंह भंडारी ने सभी से सजग रहने और सोशल मीडिया से सावधान रहने की अपील की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भुवन भगत, खिलानंद चिलकोटी, हरीश सिंह श्यालाकोटी, सुंदर सिंह रावत, रेवाधर जोशी, गोपाल दसौनी, भुवन चंद्र पाठक, राम सिंह डोभाल, मुकेश जोशी, नारायण स...