भागलपुर, मई 26 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भाजपा नाथनगर उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह की अध्यक्षता में रविवार को मकंदपुर के मानस मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री ऊषा देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना के प्रति आभार प्रस्ताव लाया गया, जिसका निवर्तमान महामंत्री प्रीति श्रीवास्तव ने जोरदार तरीके से समर्थन किया। वहीं मंडल उपाध्यक्ष किरण देवी और शशि कला ने भी समर्थन किया। वहीं मंडल प्रभारी विनोद सिन्हा ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछकर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने नृशंस हत्या की उसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद...