नई दिल्ली, मई 8 -- भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। हर कोई सेना के इस ऑपरेशन की चर्चा कर रहा है, लेकिन बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूर्स इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की रेस में शामिल हो गए हैं। 30 से ज्यादा प्रोडक्शन हाउस ऑपरेशन सिंदूर का ट्रेडमार्क रजिस्टर करने को लेकर आवेदन कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन देने वालों में रिलायंस कंपनी का नाम भी शामिल था। हालांकि, अब रिलायंस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया है। उनका कहना है कि कंपनी के किसी जूनियर साथी ने बिना पूछे आवेदन कर दिया था।रिलायंस ने वापस लिया आवेदन रिलायंस कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उस बयान में कहा गया, "रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इर...