गया, जुलाई 22 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के राजनीतिक अध्ययन विभाग की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात भारत की विदेश नीति विषय पर एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इग्नू के प्रो. सतीश कुमार ने ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत की विदेश नीति के समक्ष आये चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। प्रो. सतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की ओर से विदेश नीति के द्वारा उठाये गए कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ने इन चुनौतियों को स्वीकारते हुए वैश्विक पटल पर अपनी सम्प्रभुता कायम रखी। प्रो. सतीश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने विश्व को आंतकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाकर एक बड़ा संदेश दिया है जिसके भविष्य में दुर्गाम...