देहरादून, मई 7 -- Operation Sindoor: भारत का पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हवाई हमले के बाद देहरादून में आज 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। युद्ध जैसे हालात से निपटने के लिए कितना तैयार है? इसे परखने के लिए बुधवार को दो चरणों में शाम चार बजे से मॉक ड्रिल होगी। दुश्मन के हमले की आशंका को देख सुरक्षा उपायों का अभ्यास किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक सक्रिय हो जाएंगे। वे लोगों को सतर्क करते दिखेंगे। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक अपने-अपने इलाकों में सीटी बजाकर और हैंड लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट करेंगे। इसके बाद हवाई हमला हो जाने पर ब्लैक आउट जैसे हालात में राहत-बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल होगी। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम सविन बंसल ने मंगलवार शाम कलक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक की, जिसमें सिवि...