मोतिहारी, मई 8 -- मोतिहारी, निसं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत से सटे नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा के सभी महत्वपूर्ण पुलों व रेलवे लाईन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूर्वी चंपारण जिला में स्थित ऑयल डिपो, गैस बाटलिंग प्लांट सहित बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी पश्चिम चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल से सटे सीमा पर पेट्रॉलिग बढ़ाने तथा गहन चेकिंग करने का नर्दिेश दिया गया है। ताकि कोई भी अनवांछित तत्व प्रवेश नहीं कर सके। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले जगहों व बड़े मॉल की सुरक्षा बढाने का भी नर्दिेश जारी किया गया है। सभी जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने, होटल, लॉज व किराए के मकान की जांच का नर्दिेश डीआईजी ने बताया कि सभी बड़...