कुंदन कुमार, जून 6 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकारी प्रतिष्ठानों पर बढ़े साइबर हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साइबर सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक एसओपी भी जारी किया है। इसका अनुपालन सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साइबर हमले से सुरक्षा के लिए साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया है। इसमें मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ सभी राज्यों के आईटी सचिव व अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी किया है। बताया गया है कि हाल के दिनों में साइबर हमले की बढ़ी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी आवश्यक है। मंत्रालय ने सरकार के महत्वपूर्ण आंकड़ों, सूचनाओं और दस...