नई दिल्ली, मई 7 -- Indian Stock Market Update 7 May: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों के बाद भारतीयर शेयर बाजार फोकस में है। पाक पर पलटवार के बाद अब भारतीय शेयर बाजार को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एनएसई और बीएसई ने अस्थायी रूप से विदेशी यूजर्स के लिए अपनी वेबसाइट तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है। बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, बाजार खुलने के मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आ गई। बाजार के निवेशक भी ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दे रहे हैं। सेंसेक्स सुबह 9:30 बजे 80,761.92 अंक पर पहुंच गया। इसमें 120.85 अंक यानी 0.15 % की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी 52.80 (0.22%) अंक चढ़कर 24...