नई दिल्ली, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस बाबत कई निर्देश जारी किए हैं। अफसरों को 13 प्वाइंट में और सबप्वाइंट में बताया गया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। डीजीपी की ओर से कहा गया है कि आज रात भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशवासियों एवं राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथही कानून व्यवस्था बनाए रखने और इससे सम्बन्धी दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी जनपदों, कमिश्नरेट्स और पुलिस इकाइयों को तत्काल प्रभाव से इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।डीजीपी के निर्देश 1.महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा: कहा गया है कि अपने अधिकार क्षेत्...