नई दिल्ली, मई 7 -- पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि प्रदेश में बुधवार यानी 7 मई को 'मॉक ड्रिल' करवाई जाएगी। बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्‍तान के अंदर एयर स्‍ट्राइक करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें बड़ी संख्‍या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्‍ट्राइक में दर्जनों आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं। इसको लेकर अब यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। यह भी पढ़ें- सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट, ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम की बहन का रिएक्‍शन डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा...