नई दिल्ली, जून 18 -- Operation Sindhu: ईरान और इजरायल में 'जंग' के बीच भारत ने ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू करने का फैसला लिया है। इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे और एयरबेस को भी तबाह कर दिया था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तरी ईरान से लगभग 110 छात्रों को निकाला गया है। इन छात्रों को अर्मेनिया जाने के लिए कहा गया था, जहां से उन्हें नई दिल्ली वापस लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया। भारत ने...