नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बीते मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता का नमूना देखा। वहीं भारतीय हथियार और वायु रक्षा प्रणाली भी दुश्मनों के लिए काल साबित हुए। इस ऑपरेशन के बाद अब भारतीय हथियारों का दुनियाभर में डंका बज रहा है। वैश्विक स्तर कर भारतीय हथियारों की मांग बढ़ी है, और ऐसे में भारत हथियारों का निर्यात बढ़ाने की भी तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि इस दशक की शुरुआत से ही, भारत की रक्षा निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2020-21 में भारत का रक्षा निर्यात 8,434 करोड़ रुपये था। वहीं बीते चार सालों में यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान निर्यात में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा भारत मौजूदा समय में 80 देशों को रडार सिस्टम, आर्टिलरी गन, मिसाइल, गश्ती पोत, बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे रक्षा उपकरण निर्य...