नई दिल्ली, मई 13 -- Operation Keller: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस बीच अब सेना ने आतंकवाद के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। इसे 'ऑपरेशन केलर' का नाम दिया गया है। बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार को कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के घने जंगल वाले इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की तरफ से शोकल केलर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक खुफिया जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सेना ने इस ऑपरेशन को शुरू किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सेना के एक आधिकारिक बयान जारी कर नए ऑपरेशन की सूचना दी है। पोस्ट में लिखा गया, "ऑपरेशन केलर। 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स इकाई की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, शोकल केलर, शोपियां में भा...