बेगुसराय, जून 18 -- मटिहानी, एक संवाददाता। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के बेगूसराय पूर्वी मंडल की बैठक बुधवार को डुमरी के पतापुर मध्य विद्यालय परिसर में मंडल अध्यक्ष वशिष्ठ शर्मा की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गई। इसमें भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल अभियान के अवसर पर यह कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह मटिहानी विधानसभा के प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल अमृतकाल कहा जाता है। मोदी सरकार ने जो काम किया उसकी कल्पना कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री से नहीं की जा सकती है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सौर्य को आज दुनिया सलाम कर रही है। भगवान राम की जन...