नई दिल्ली, जुलाई 3 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं और मिसाइलों के दम खम और भारतीय एयर डिफेंस की ताकत का नमूना दुनिया ने देखा। सटीक कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान को लगभग हर मोर्चे पर शिकस्त दी थी। अब सेनाओं की तैयारी को और भी ज्यादा पुख्ता करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 1.03 लाख करोड़ रुपए के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण खरीदने की प्रक्रिया को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस प्रस्ताव में तीनों सेनाओं के लिए तमाम तरह के हथियार और उपकरण खरीदे जाएंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है यह सभी प्रस्ताव मेक इन इंडिया को बढ़ाने के उद्देश्य से भी दिए गए हैं। यानी की इससे भारत में ही उत्पादित हथियारों को खरीदा जाएगा। इन प्रस्तावों में सेन...