संभल, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान भी भारत में हवाई हमला कर सकता है। इस बीच बहजोई पुलिस लाइन में मॉक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां पुलिसकर्मियों व चिकित्सा टीम समेत 112 डॉयल, पीआरबी पुलिस के जवानों ने हमले के दौरान या उसके बाद की स्थिति से निपटने के तरीकों के बारे में स्काउट गाइड और एनसीसी कैडे्ट को बताया गया। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में शाम चार बजे करीब अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा व आपदा प्रबंधन एके सिंह की देखरेख में शुरू हुई मॉक ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि अगर कोई भी ऐसी घटना होती है तो, तत्काल...