नई दिल्ली, मई 25 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रीति जिंटा ने योगदान पंजाब किंग्स की सीएसआर एक्टिविटी के तहत किया गया है। प्रीति जिंटा का योगदान देश के लिए शहीद हुए जवानों की पत्नियों और बच्चों के समर्थन के लिए किया गया है। शनिवार को जयपुर में हुए एक इवेंट में प्रीति जिंटा ने कहा कि हमारे सैनिकों के साहसी परिवारों का समर्थन करना  उनके लिए सम्मान की बात और जिम्मेदारी दोनों हैं।सैनिकों के बारे में क्या बोलीं प्रीति जिंटा शनिवार को जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर, शप्त शक्ति AWWA के रीजनल अध्यक्ष और कई सैन्य परिवारों में हिस्सा लिया। इस इवेंट में प्रीति जिंटा ने कहा, "हमारे सैनिकों के साहसी परिवारों का समर्थन करना सम्मान और जिम्मेद...